जम्मू-कश्मीर के रामबन में पीएसए के तहत दो व्यक्ति हिरासत में लिये गए
By भाषा | Updated: July 13, 2021 20:53 IST2021-07-13T20:53:14+5:302021-07-13T20:53:14+5:30

जम्मू-कश्मीर के रामबन में पीएसए के तहत दो व्यक्ति हिरासत में लिये गए
बनिहाल (रामबन), 13 जुलाई जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को गैरकानूनी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता को लेकर दो लोगों को कठोर 'जन सुरक्षा कानून (पीएसए)' के तहत हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने बनिहाल इलाके में दो कथित अपराधियों को पीएसए के तहत नोटिस भेजे और बाद में उन्हें हिरासत में लेकर जम्मू-कश्मीर के कोटबलवाल कारागार भेज दिया।
अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान होल्लन बनिहाल के रहनेवाले तारिक अहमद डार और बनिहाल के रहनेवाले तनवीर अहमद चौधरी के रूप में हुई है। डार राजनीतिक कार्यकर्ता है जबकि चौधरी दुकानदार है।
अधिकारियों ने बताया कि रामबन के पुलिस अधीक्षक ने जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा अधिनियम, 1978 के प्रावधानों के तहत दोनों को हिरासत में लेने की सिफारिश करने वाले डोजियर सौंपे।
डोजियर में कहा गया कि दोनों कथित तौर पर बार-बार राष्ट्रविरोधी और समाज विरोधी गतिविधियों में और बनिहाल में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने में शामिल रहे हैं। दोनों ने दो धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्यता को बढ़ावा का प्रयास किया, जिससे समूहों के बीच हिंसा और नफरत पैदा हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।