जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 3, 2021 22:55 IST2021-04-03T22:55:55+5:302021-04-03T22:55:55+5:30

Two people working for Lashkar-e-Taiba arrested in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले दो लोग गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले दो लोग गिरफ्तार

श्रीनगर, तीन अप्रैल जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले दो व्यक्तियों को ग्रेनेड विस्फोट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले साल 12 दिसंबर को सोपोर में पुलिस चौकी बस स्टैंड के गेट के बाहर ग्रेनेड विस्फोट में तीन लोग घायल हुए थे जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था और जांच चल रही थी।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान दो संदिग्धों-- सोपोर के नूर बाग के निवासी मोहम्मद आसिफ नजर और ग्रीन टाऊन के साहिल राशिद भट को पकड़ा गया।

अधिकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे और उन्होंने ही लश्कर के निर्देश पर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका था।

अधिकारी के मुताबिक दोनों ने माना कि वे आतंकवादी बनना चाहते थे और सोपोर में किसी सुरक्षाबल या पुलिस प्रतिष्ठान पर फेंकने के लिए ग्रेनेड उसे दिया गया था।

अधिकारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people working for Lashkar-e-Taiba arrested in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे