दिल्ली में परिवार से रंगदारी वसूलने को लेकर दो लोगों ने की गोलीबारी
By भाषा | Updated: July 6, 2021 16:42 IST2021-07-06T16:42:33+5:302021-07-06T16:42:33+5:30

दिल्ली में परिवार से रंगदारी वसूलने को लेकर दो लोगों ने की गोलीबारी
नयी दिल्ली, छह जुलाई दक्षिण पश्चिम दिल्ली में मंगलवार सुबह जबरन वसूली को लेकर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने 48 वर्षीय एक व्यक्ति के घर के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटसाइकिल सवारों में से एक की पहचान विशाल (29) के तौर पर की गई थी और उसे पकड़ लिया गया है जबकि उसके सहयोगी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के झरेड़ा गांव में सुबह करीब सात बजे गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस की एक टीम ने परिवार से मिलने पहुंची और 48 वर्षीय सुभाष और उसकी पत्नी बबीता से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले खुद को विशाल उर्फ मक्खन बताने वाला एक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ उसकी (सुभाष की) अनुपस्थिति में उसके घर आया और उसने लालू भाई उर्फ जमुना प्रसाद की बबीता से फोन पर बात कराई।
सुभाष ने आरोपलगाया कि जमुना प्रसाद ने उसकी पत्नी बबीता से 'प्रोटेक्शन मनी' देने को कहा और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जमुना प्रसाद और विशाल एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और शिकायतकर्ता के घर पर दो राउंड गोलियां चलाई।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपश्चिम) आई पी सिंह ने बताया कि आरोपी विशाल को पकड़ लिया गया है और फोरेंसिक व जिला अपराध शाखा की टीमों ने मौका मुआयना किया है। पुलिस के अनुसार घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।