अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 13, 2020 13:27 IST2020-11-13T13:27:59+5:302020-11-13T13:27:59+5:30

Two people illegally selling firecrackers arrested | अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार

अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा, 13 नवंबर थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी में अवैध रूप से पटाखे बेच रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि छलेरा गांव में मूर्ति बेचने की आड़ में एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे बेच रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बेच रहे कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

तोमर ने बताया कि उसके पास से चार बोरियों में भरकर रखे गए पटाखे बरामद किए गए हैं। बरामद पटाखों की कीमत करीब एक लाख रुपये है।

वहीं थाना दादरी पुलिस ने अनिल सिंघल पुत्र हरिओम को गिरफ्तार कर उसके पास से चार डिब्बों में भर कर रखे गए अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से पटाखा बेच रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people illegally selling firecrackers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे