मुंबई में दो लोगों की डूबने से मौत

By भाषा | Updated: October 5, 2021 10:30 IST2021-10-05T10:30:32+5:302021-10-05T10:30:32+5:30

two people drowned in mumbai | मुंबई में दो लोगों की डूबने से मौत

मुंबई में दो लोगों की डूबने से मौत

मुंबई, पांच अक्टूबर दक्षिण मुंबई में अरब सागर में तैरने गए दो लोगों की डूबने से मौत हो गई।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार शाम प्रियदर्शिनी पार्क के पास हुई, जब आठ लोग यहां आग्रीपाड़ा इलाके से समुद्र के पानी में उतर गए थे। आठ में से छह सुरक्षित लौट आए, जबकि दो अन्य लापता हो गए।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और अन्य एजेंसियों ने घटना की जानकारी मिलने पर तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे दोनों के शव पार्क के पास बरामद हुए।

मालाबार हिल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सूर्यकांत बांगड़ ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी जेजे अस्पताल भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two people drowned in mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे