बैंक भवन का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत, छह अन्य घायल
By भाषा | Updated: August 11, 2021 22:21 IST2021-08-11T22:21:25+5:302021-08-11T22:21:25+5:30

बैंक भवन का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत, छह अन्य घायल
जयपुर, 11 अगस्त राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बाजार में बैंक भवन का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत हो
गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये।
थानाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बैंक भवन के आसपास दुकानों पर खड़े लोगों पर छज्जे का मलबा गिरने से विमला विश्नोई (45) और मत्थाराम (44)
की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों में से कुछ लोगों का निजी अस्पताल में और कुछ का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।