मोरबी, 20 दिसंबर गुजरात के मोरबी शहर की एक गली में मोटरसाइकिल हटाने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मोरबी के पुलिस अधीक्षक एस आर ओदेदरा ने बताया कि झड़प के दौरान गोली लगने से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि धारदार हथियार से हमले में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि मोरबी में एक गली से मोटरसाइकिल हटाने के मुद्दे पर दो गुटों में भिड़ंत हो गई। विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया, जिसमें छह लोग घायल हो गए। उन्हें मोरबी और राजकोट के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनमें से दो की मौत हो गई।
ओदेदरा ने बताया कि चार अन्य घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा, "घटना की जांच चल रही है और मोरबी के खाटकी वास इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां यह घटना हुई।"
अधिकारी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।