श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 13, 2021 21:45 IST2021-01-13T21:45:40+5:302021-01-13T21:45:40+5:30

श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो लोग गिरफ्तार
श्रीनगर, 13 जनवरी जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के बुलबुल बाग इलाके से लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार करने का बुधवार को दावा किया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि विश्वस्त सूचना पर श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन से जुड़े दो लोगों को बुलबुल बाग बारजुल्ला इलाके से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान श्रीनगर के ओल्ड बारजुल्ला निवासी मुजफ्फर जान और नातिपुरा के रहने वाले अब्बास शाफी नजर के तौर पर हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि उनके कब्जे से दो चीनी पिस्तौल, दो मैगज़ीन और पिस्तौल की 13 गोलियों समेत हथियार एवं गोला बारूद जब्त किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।