महाराष्ट्र में दो लोग गिरफ्तार, 7.17 लाख रुपये की मेफेड्रोन बरामद
By भाषा | Updated: October 6, 2021 01:24 IST2021-10-06T01:24:48+5:302021-10-06T01:24:48+5:30

महाराष्ट्र में दो लोग गिरफ्तार, 7.17 लाख रुपये की मेफेड्रोन बरामद
नागपुर, पांच अक्टूबर नागपुर पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7.17 लाख रुपये मूल्य का 75 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मोहम्मद सोहेल अख्तर उर्फ बाबू अब्दुल जावेद (28) और नितिन किशोर करिंगवार (30) को सोमवार शाम एक लॉज से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।