मध्यप्रदेश के छतरपुर में दलित युवक की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 10, 2020 23:01 IST2020-12-10T23:01:27+5:302020-12-10T23:01:27+5:30

मध्यप्रदेश के छतरपुर में दलित युवक की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
छतरपुर, (मप्र) 10 दिसंबर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक दलित व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिलाधीश शैलेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी भूरा सोनी और संतोष पाल ने सोमवार को देवराज अनुरागी (25) से मारपीट की थी। घटना के बाद अनुरागी की मौत हो गयी। दोनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सहायता के लिये आठ लाख रुपये की राशि मंजूर की है। मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपये की राशि दो किस्तों में सौंपी जायेगी।
सिंह ने बताया कि क्षेत्र के उप मंडल अधिकारी अविनाश रावत पीड़ित परिवार के गांव किशनपुर में गये और परिवार को सांत्वना दी।
सूत्रों ने बताया कि रावत ने भयभीत परिवार को आश्वस्त किया कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जायेगी।
गौरीहार थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में सोमवार को दो लोगों ने कथित तौर पर खाना छूने पर 25 वर्षीय दलित युवक से मारपीट की थी जिसके बाद उसकी मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सचिन शर्मा ने बुधवार को मृतक देवराज अनुरागी (25) के परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि गांव के ही आरोपी भूरा सोनी और संतोष पाल ने देवराज को पास के एक खेत में पार्टी के लिये बुलाया था।
उन्होंने बताया कि देवराज जब दो घंटे बाद घर लौटा तो उसने परिवार को अपनी बताया कि उसके द्वारा भोजन छूने पर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की।
उन्होंने बताया कि देवराज की पीठ पर चोट के निशान थे। घर पहुंचने के कुछ देर बाद उसने सीने में दर्द की शिकायत की और घर पर ही दम तोड़ दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।