दिल्ली में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए परिवहन विभाग के दो अधिकारी

By भाषा | Updated: July 1, 2021 16:46 IST2021-07-01T16:46:52+5:302021-07-01T16:46:52+5:30

Two officers of Transport Department caught red handed taking bribe in Delhi | दिल्ली में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए परिवहन विभाग के दो अधिकारी

दिल्ली में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए परिवहन विभाग के दो अधिकारी

नयी दिल्ली, एक जुलाई दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने ई-रिक्शा के लिए व्यापार अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) जारी करने के लिए एक व्यक्ति से 70,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में परिवहन विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक वजीरपुर में दिल्ली परिवहन प्राधिकरण के कार्यालय में डेटा एंट्री अधिकारी संदीप कल्याण और नरेश कुमार नामक एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

यह मामला बुधवार को उस समय सामने आया जब आजादपुर इलाके में रहने वाले सन्नी ने एसीबी से शिकायत की कि वजीरपुर में दिल्ली परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों ने ई-रिक्शा के लिए व्यापार अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) जारी करने के लिए कथित रूप से 70,000 रुपये की रिश्वत की मांग की है।

एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘ एसीबी की टीम की ओर से एक जाल बिछाया गया और संदीप कल्याण तथा नरेश कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ’’ संदीप और नरेश को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two officers of Transport Department caught red handed taking bribe in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे