संभल और मुरादाबाद जिलों में बनाए जाएंगे दो नए थाने
By भाषा | Updated: February 19, 2021 23:23 IST2021-02-19T23:23:42+5:302021-02-19T23:23:42+5:30

संभल और मुरादाबाद जिलों में बनाए जाएंगे दो नए थाने
लखनऊ, 19 फरवरी उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को संभल और मुरादाबाद जिलों में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए दो नए थाने स्थापित करने का आदेश जारी किया।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां बताया कि संभल जिले के हजरत नगर गढ़ी और मुरादाबाद जिले के सोनकपुर में एक-एक नया थाना बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन दो नए थानों के खुल जाने से पुलिस ज्यादा आबादी तक पहुंच पाएगी और वहां कानून व्यवस्था बेहतर तरीके से स्थापित की जा सकेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।