गुजरातः बच्चा चोरी गैंग की सोशल मीडिया पर फैली अफवाह, शक होने पर दो लोगों को जमकर पीटा

By रामदीप मिश्रा | Published: June 22, 2018 05:09 AM2018-06-22T05:09:20+5:302018-06-22T05:09:20+5:30

अहमदाबाद, 22 जूनः सोशल मीडिया पर बच्ची चोरी होने की फैली अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं�..

two men allegedly thrashed on suspicion of child theft in Dwarka gujrat | गुजरातः बच्चा चोरी गैंग की सोशल मीडिया पर फैली अफवाह, शक होने पर दो लोगों को जमकर पीटा

गुजरातः बच्चा चोरी गैंग की सोशल मीडिया पर फैली अफवाह, शक होने पर दो लोगों को जमकर पीटा

अहमदाबाद, 22 जूनः सोशल मीडिया पर बच्ची चोरी होने की फैली अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यही वजह रही है पिछले कुछ दिनों से लोग इन अफवाहों के चलते मासूमों को अपने गुस्से का शिकार बना रहे हैं। दरअसल, ताजा मामला गुजरात का है, जहां बच्चा चोरी के शक में गुस्साई भीड़ ने दो युवकों की जमकर पिटाई की है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गुजरात के द्वारका में बच्चा चोरी के शक में गुस्साई भीड़ ने दो युवकों को जमकर पीटा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि तीन-चार दिन से एक ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें जामनगर और द्वारका में 300 बच्चे चोरी करने वाला गैंग सक्रीय दिखाया गया।

पुलिस का कहना है कि गुजरात में इस तरह का कोई गिरोह सक्रीय नहीं है और लोगों को ऐसी अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हालांकि दो लोगों की पिटाई मामले में पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। 

आपको बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब बच्चा चोरी करने के शक में पिटाई की गई है। इससे पहले भी पिटाई के साथ-साथ हत्याएं हुई हैं। असम के कार्बी आंगलॉन्ग जिले में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने दो युवकों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई थी कि सोपाधारा (बच्चों का अपहरण करने वाला एक समूह) का एक समूह नागालैंड के दीमापुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में छिपा हुआ है। इसके बाद भीड़ ने एक कार से दो लोगों को पकड़ लिया और पीट-पीटकर मारा डाला था। मृतकों की पहचान निलोत्पल दास और अभिजीत नाथ के तौर पर हुई थी। वे डोकमोका क्षेत्र में काथिलांगसो झरने के पास घूमने आए थे।

इसके अलावा तमिलनाडु में 9 मई 2018 को रुकमणी नाम की महिला को लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी। दरअसल, सूबे के थिमूर गांव में एक वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना को भीड़ ने अंजाम दिया था। वीडियो में दिखाया गया था कि बाइक सवार लोग एक बच्चे को छीनकर भाग रहे हैं, जोकि पाकिस्तान का था। उसे बनाकर ऐसे पेश किया गया था जैसे वह तमिलनाडु का है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: two men allegedly thrashed on suspicion of child theft in Dwarka gujrat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात