फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 29, 2021 13:40 IST2021-07-29T13:40:38+5:302021-07-29T13:40:38+5:30

फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 29 जुलाई जिले के फेस-2 थाने की पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र, पैन कार्ड आदि बनाने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।
थाना फेस-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पहचान पत्र तथा आधार कार्ड बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने गेझा गांव में छापा मारकर सचिन और आलम को गिरफ्तार किया। इनके पास से लैपटॉप, दो कंप्यूटर, कार्ड प्रिंट करने वाले प्रिंटर और 42 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे लोग 1200 से 200 रुपये में फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र, पैन कार्ड आदि बनाते थे। उन्होंने ऐसे हजारों फर्जी दस्तावेज बनाने की बात स्वीकार की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।