मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गांजे के साथ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 11, 2021 23:48 IST2021-06-11T23:48:07+5:302021-06-11T23:48:07+5:30

Two members of drug smuggling gang arrested with ganja | मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गांजे के साथ गिरफ्तार

मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गांजे के साथ गिरफ्तार

प्रयागराज, 11 जून एसटीएफ की प्रयागराज इकाई ने शुक्रवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके पास से 4 क्विंटल 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

पुलिस उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार ने बताया कि वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग पर चकमदा-वासुपुर के बीच हंडिया थाना क्षेत्र में एसटीएफ की टीम ने गांजा की तस्करी कर रहे दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य ओड़िशा और आंध्र प्रदेश से गांजे की बड़ी खेप लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पहुंचाते थे। उन्होंने बताया कि इस बरामद गांजे की खेप को डीसीएम ट्रक में छिपाकर ओड़िशा के उमरपुर, नवरंगपुर जिले से लाया गया था।

नवेंदु कुमार ने बताया कि बरामद किए गए अवैध गांजे का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 90 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कमलेश यादव, निवासी भदोही और कुशल सिंह निवासी हंडिया, प्रयागराज के रूप में की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two members of drug smuggling gang arrested with ganja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे