नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड (एनएमपीबी) ने औषधीय पौधों के लिए गुणवत्तापूर्ण पौधारोपण सामग्री के उत्पादन को बढ़ावा देने के वास्ते हिमाचल प्रदेश के पालमपुर स्थित हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) से हाथ मिलाया है।
आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक आयुष मंत्रालय के तहत स्थापित एनएमपीबी औषधीय पौधों के व्यापार,निर्यात, संरक्षण और उपज बढ़ाने के लिए नीतियों एवं कार्यक्रमों में सहयोग करने की दिशा में काम करता है।
बयान में कहा गया है कि दोनों संस्थानों ने एनएमपीबी द्वारा चिह्नित औषधीय पौधों और जड़ी बूटियों के लिए गुणवत्तापूर्ण पौधारोपण सामग्री (क्यूपीएम) के विकास को बढ़ावा देने तथा दुर्लभ प्रजातियों एवं अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उगाये जाने वाले औषधीय पौधों सहित विभिन्न जलवायु क्षेत्रों के अनुकूल औषधीय पौधों के क्यूपीएम विकास, प्रोत्साहन, संरक्षण और उपज के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।