नोएडा में दो शराब तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 18, 2021 15:27 IST2021-04-18T15:27:49+5:302021-04-18T15:27:49+5:30

Two liquor smugglers arrested in Noida | नोएडा में दो शराब तस्कर गिरफ्तार

नोएडा में दो शराब तस्कर गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 18 अप्रैल पुलिस ने नोएडा में रविवार को दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ पेटी बीयर और दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना जारचा पुलिस ने कार में सवार होकर जा रहे पवन कुमार और संजय कुमार को एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पवन और संजय के पास से आठ पेटी बीयर तथा दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वे इस शराब को पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं में बांटने के लिए लेकर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two liquor smugglers arrested in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे