सोनभद्र में ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
By भाषा | Updated: October 17, 2021 14:02 IST2021-10-17T14:02:38+5:302021-10-17T14:02:38+5:30

सोनभद्र में ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
सोनभद्र (उप्र), 17 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शनिवार देर रात ट्रक और पिकअप वाहन (छोटे ट्रक) की भीषण टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए बनारस में बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
डाला पुलिस चौकी के प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने रविवार को बताया कि पिकअप वाहन सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र से तेलगुड़वा की तरफ जा रहा था कि अचानक सड़क पर बैठी गाय को टक्कर मारते हुए पिकअप वाहन डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ़ चला गया और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन में सवार दो लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को शुरुआत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भेज दिया।
मृतकों की शिनाख्त रामाशीष विश्वकर्मा (52) और विनोद विश्वकर्मा (54) के रूप में हुई है जबकि रघुनंदन विश्वकर्मा (30) तथा हिमांशु कुमार (20) घायल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।