पश्चिम बंगाल में ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 29, 2021 16:31 IST2021-11-29T16:31:53+5:302021-11-29T16:31:53+5:30

पश्चिम बंगाल में ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत
मालदा (पश्चिम बंगाल), 29 नवंबर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक दोपहिया वाहन की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब आठ बजे हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर श्रीपुर बस स्टैंड के निकट मोटरसाइकिल की ट्रक से टक्कर हो गई।
मोटरसाइकिल चला रहे संजीव साहा (23) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठे किशन रॉय (26) की एक स्थानीय अस्पताल में मौत हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सदर) अमित शॉ ने बताया कि साहा और रॉय चाचोल ब्लॉक-II के खेमपुर ग्राम पंचायत के रहनेवाले थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जबकि वाहन चालक फरार है। जांच शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।