बालू के अवैध खनन के आरोप में दो गैंगेस्टर गिरफ्तार, जब्‍त होगी अवैध संपत्ति

By भाषा | Updated: January 2, 2021 18:13 IST2021-01-02T18:13:13+5:302021-01-02T18:13:13+5:30

Two gangsters arrested on illegal sand mining, illegal property to be seized | बालू के अवैध खनन के आरोप में दो गैंगेस्टर गिरफ्तार, जब्‍त होगी अवैध संपत्ति

बालू के अवैध खनन के आरोप में दो गैंगेस्टर गिरफ्तार, जब्‍त होगी अवैध संपत्ति

बांदा (उप्र), दो जनवरी जिले की नरैनी कोतवाली पुलिस ने कथित रूप से बालू के अवैध खनन में संलिप्त दो गैंगेस्टर को शनिवार को गिरफ्तार किया।

नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) इंद्रदेव ने बताया कि बालू का अवैध खनन कर गैर कानूनी तरीके से संपति अर्जित करने वाले दो गैंगेस्टर श्याम शिवहरे (लहुरेटा) और साकिर (शेखनपुर) को आज गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अलावा गैंगेस्टर अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये गए हैं।

एसएचओ ने बताया कि दोनों ने बालू का अवैध खनन कर जो संपति जुटाई है, उसे भी गिरोहबंद अधिनियम के तहत जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two gangsters arrested on illegal sand mining, illegal property to be seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे