कांग्रेस के दो पूर्व सदस्य आम आदमी पार्टी में शामिल
By भाषा | Updated: April 10, 2021 19:21 IST2021-04-10T19:21:29+5:302021-04-10T19:21:29+5:30

कांग्रेस के दो पूर्व सदस्य आम आदमी पार्टी में शामिल
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल कांग्रेस के पूर्व सदस्य रवींद्र सिंह निरवाल और अंजलि राय आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा की मौजूदगी में शनिवार को ‘आप’ में शामिल हो गए।
पार्टी में दोनों का स्वागत करते हुए चड्ढा ने कहा कि निरवाल और राय आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों और ‘केजरीवाल के विकास मॉडल’ से प्रभावित हैं।
चड्ढा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आप को इन दोनों नेताओं के अनुभवों और उनके द्वारा किए गए कार्यों का फायदा होगा।’’
चड्ढा ने बताया कि राय दिल्ली जल बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस से दो बार विधायक रह चुकी हैं, जबकि निरवाल कांग्रेस की करोल बाग जिला समिति के नेता रह चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।