दिल्ली और नोएडा में दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़, 28 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 2, 2021 18:01 IST2021-12-02T18:01:33+5:302021-12-02T18:01:33+5:30

Two fake call centers busted in Delhi and Noida, 28 people arrested | दिल्ली और नोएडा में दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़, 28 लोग गिरफ्तार

दिल्ली और नोएडा में दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़, 28 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद, दो दिसंबर साइबराबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि उसने नयी दिल्ली और नोएडा में दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ कर कई महिलाओं सहित 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि उन पर एक सरकारी बैंक और कर्ज देने वाले एक ऐप के कर्मचारी बनकर लोगों को ठगने का आरोप है

साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा और देशभर में ऐसे 195 मामलों में शामिल गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि गिरोह ने बैंक कर्मचारी होने का नाटक किया और लोगों से करोड़ों रुपये ठगे। यहां एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की कि नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के बहाने कॉल करने वालों ने उससे 1.64 लाख रुपये ठग लिये।

जांच के दौरान, एक पुलिस टीम ने दिल्ली में एक कार्यालय का पता लगाया जहां फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। इसके बाद दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार से 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two fake call centers busted in Delhi and Noida, 28 people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे