देशमुख के परिसरों की तलाशी लेने के दो दिन पहले ईडी ने वाजे का बयाव किया था दर्ज

By भाषा | Updated: June 26, 2021 00:21 IST2021-06-26T00:21:23+5:302021-06-26T00:21:23+5:30

Two days before the search of Deshmukh's premises, the statement of the ED was recorded. | देशमुख के परिसरों की तलाशी लेने के दो दिन पहले ईडी ने वाजे का बयाव किया था दर्ज

देशमुख के परिसरों की तलाशी लेने के दो दिन पहले ईडी ने वाजे का बयाव किया था दर्ज

मुंबई, 25 जून महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के विरुद्ध दर्ज धनशोधन के एक मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने बर्खास्त सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे का बयान दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ईडी के दो सदस्यीय दल ने बुधवार, 23 जून को नवी मुंबई स्थित तलोजा केंद्रीय कारागार में वाजे का बयान दर्ज किया। मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर एक एसयूवी कार मिलने और मनसुख हिरन हत्याकांड मामले में गिरफ्तार होने के बाद वाजे न्यायिक हिरासत में जेल में है। मुकेश अंबानी के आवास के बाहर जो एसयूवी मिली थी उसमें विस्फोटक मिला था।

अधिकारी ने कहा कि राज्य के जेल विभाग ने ईडी के अधिकारियों को जेल में वाजे का बयान दर्ज करने की अनुमति दी थी। दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि वाजे से पूछताछ करने के दो दिन बाद ईडी ने शुक्रवार को देशमुख और उनके सहयोगियों के नागपुर तथा मुंबई स्थित परिसरों की तलाशी ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two days before the search of Deshmukh's premises, the statement of the ED was recorded.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे