जम्मू के अरनिया इलाके में रहस्यमय परिस्थितियों में दो शव बरामद

By भाषा | Updated: November 5, 2021 20:06 IST2021-11-05T20:06:39+5:302021-11-05T20:06:39+5:30

Two bodies recovered under mysterious circumstances in Arnia area of Jammu | जम्मू के अरनिया इलाके में रहस्यमय परिस्थितियों में दो शव बरामद

जम्मू के अरनिया इलाके में रहस्यमय परिस्थितियों में दो शव बरामद

जम्मू, पांच नवंबर जम्मू जिले के अरनिया सीमावर्ती इलाके में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो शव बरामद किए गए।

सूत्रों ने बताया कि उनके बगल में एक घायल व्यक्ति भी मिला।

उन्होंने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर कुछ लोग अरनिया-सलैहाद क्षेत्र के कोठे चक गांव के पास मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ दो शव देखे। उनके पास एक घायल व्यक्ति भी था।

गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचित किया, जिसने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किये।

उन्होंने कहा कि मौके से एक एसयूवी वाहन के अलावा धारदार हथियार, हॉकी स्टिक, एक वर्दी, और खाली कारतूस भी जब्त किए गए।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि ये हत्याएं दो गिरोहों की आपसी गुटबाजी या किसी पुरानी रंजिश के कारण हुई हैं।

खबरों के मुताबिक, मृत पाए गए दोनों व्यक्ति वाहन में मौके पर पहुंचे थे और किसी बात को लेकर दूसरे गुट से भिड़ गए थे। इसके परिणामस्वरूप फायरिंग हुई जिसमें तीन में से दो लोगों की मौत हो गई और तीसरा घायल हो गया।

पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two bodies recovered under mysterious circumstances in Arnia area of Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे