बिहार में पीएम केयर्स फंड के पैसे से 500 बेड वाले दो अस्थाई अस्पतालों का होगा निर्माण, राज्य के इन दो शहरों में बनेंगे अस्पताल

By अनुराग आनंद | Published: August 24, 2020 01:42 PM2020-08-24T13:42:43+5:302020-08-24T13:42:43+5:30

पीएमओ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि बिहार में 500 बेडों के दो अस्थाई अस्पताल का निर्माण डीआरडीओ पीएम केयर्स फंड की मदद से करेगा।

Two beds with 500 beds will be built with the help of PM Cares fund in Bihar, hospitals in these two cities of the state | बिहार में पीएम केयर्स फंड के पैसे से 500 बेड वाले दो अस्थाई अस्पतालों का होगा निर्माण, राज्य के इन दो शहरों में बनेंगे अस्पताल

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर यह जानकारी दी और बताया कि इन अस्पतालों का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) करेगा।पीएमओ ने ट्वीट में कहा है कि ये दोनों अस्पताल बिहार में कोविड से स्थिति में सुधार के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा।

नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले कुछ दिनों से देश के उत्तर प्रदेश व बिहार जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी आई है। ऐसे में खबर है कि  प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) न्यास ने कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के मद्देनजर बिहार के बिहटा और मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाले दो अस्थायी अस्पतालों की स्थापना के लिए धन आवंटित करने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर यह जानकारी दी और बताया कि इन अस्पतालों का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) करेगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में कहा, ‘‘पीएम केयर्स कोष न्यास ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के तहत बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्थायी अस्पतालों के निर्माण के लिए धन आवंटित करने का फैसला किया है।

इन अस्पतालों का निर्माण डीआरडीओ करेगा। यह बिहार में कोविड से स्थिति में सुधार के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा।’’ पीएमओ के मुताबिक पटना के करीब बिहटा में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल का आज ही उद्घाटन हो जाएगा जबकि मुजफ्फरपुर में 500 बेड वाले अस्पताल का शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा।

पीएमओ ने कहा, ‘‘इन अस्पतालों में 125 बिस्तर आईसीयू सुविधा से लैस होंगे जिनमें वेंटिलेटर की भी व्यवस्था होगी जबकि शेष 375 बिस्तर सामान्य श्रेणी वाले होंगे। इन अस्पतालों में सशस्त्र बलों की चिकित्सा सेवा से डाक्टरों और पराचिकित्सीय कर्मियों की तैनाती की जाएगी।’’

ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ एक समर्पित राष्ट्रीय निधि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और उससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ के नाम से एक सार्वजनिक परमार्थ ट्रस्ट बनाया गया है।

(पीटीआई इनपुट) 

Web Title: Two beds with 500 beds will be built with the help of PM Cares fund in Bihar, hospitals in these two cities of the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे