जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 24, 2021 20:56 IST2021-12-24T20:56:38+5:302021-12-24T20:56:38+5:30

Two associates of terrorists arrested in Jammu and Kashmir's Budgam | जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगर, 24 दिसंबर सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से गोला बारूद बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दोनों की पहचान इमरान मजीद मगरे और आकिब अमीन के रूप में हुई है, दोनों माग्रे मोहल्ला मोचवा के निवासी हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बडगाम के चदूरा इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दोष साबित करने वाली सामग्री, दो हथगोले, दो एके-47 मैगजीन और एके-47 की 30 गोलियां बरामद की गईं।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आया कि दोनों लश्कर-ए-तैयबा के कमांडरों के संपर्क में थे और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादियों को हथियारों और गोला बारूद की आपूर्ति करने और उन्हें आश्रय प्रदान करने सहित रसद सहायता प्रदान करने में शामिल थे। उन्होंने कहा कि चदूरा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two associates of terrorists arrested in Jammu and Kashmir's Budgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे