सरकारी धन की हेराफेरी करने के आरोप में असम के दो इंजीनियर गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 27, 2021 02:43 PM2021-08-27T14:43:23+5:302021-08-27T14:43:23+5:30

Two Assam engineers arrested for misappropriating government funds | सरकारी धन की हेराफेरी करने के आरोप में असम के दो इंजीनियर गिरफ्तार

सरकारी धन की हेराफेरी करने के आरोप में असम के दो इंजीनियर गिरफ्तार

असम के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के दो इंजीनियरों को सरकारी धन की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि असम के धुबरी जिले के गौरीपुर विकास खंड के इंजीनियर सद्दाम हुसैन और अब्दुल्ला अल-मसूद मुल्ला के खिलाफ 52.72 लाख रुपये के फर्जी बिल पास करने के आरोप में आठ जुलाई को असम के धुबरी जिले में एक मामला दर्ज किया गया था। धुबरी जिला परिषद द्वारा दर्ज प्राथमिकी में ठेकेदार जाहिदुल हक का भी नाम दर्ज था और तीनों फरार थे। पुलिस ने बताया कि दोनों इंजीनियरों को पश्चिम बंगाल के एक दूरस्थ गांव से गिरफ्तार कर धुबरी लाया गया है। ठेकेदार अब भी फरार है। प्राथमिकी के अनुसार, दोनों इंजीनियर ने ठेकेदार के 52.70 लाख रुपये के फर्जी बिल पास किए, जिसने कुछ भी काम नहीं किया था। असम पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया। ठेकेदार की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Assam engineers arrested for misappropriating government funds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे