Twitter डाउन, कई यूजर्स नहीं कर पा रहे कुछ भी पोस्ट, सोशल मीडिया साइट ने बताई ये वजह

By विनीत कुमार | Published: October 16, 2020 06:39 AM2020-10-16T06:39:50+5:302020-10-16T06:39:50+5:30

Twitter ने बताया है कि कुछ यूजर्स को उसके सोशल नेटवर्किंग साइट को इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है। ट्विटर ने साफ किया ये कोई हैकिंग या सुरक्षा में सेंध के कारण नहीं है बल्कि ऐसा इंटरनल सिस्टम में समस्या के कारण हो रहा है।

Twitter down for many users social site says trouble with internal systems no evidence of hack | Twitter डाउन, कई यूजर्स नहीं कर पा रहे कुछ भी पोस्ट, सोशल मीडिया साइट ने बताई ये वजह

Twitter डाउन, कई यूजर्स को आ रही है परेशानी (फाइल फोटो)

HighlightsTwitter डाउन, दुनिया भर के कई यूजर्स को पेश आ रही है इसके इस्तेमाल करने में परेशानीTwitter ने कहा- ऐसा इंटरनल सिस्टम के साथ 'किसी समस्या' के कारण हो रहा है

ट्विटर ने बताया है कि उसका माइक्रोब्लॉगिंग सोशल नेटवर्किंग साइट पर कई यूजर्स कुछ भी पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें इसके इस्तेपाश में दिक्कत पेश आ रही है। ट्विटर ने कहा कि ऐसा इंटरनल सिस्टम के साथ 'किसी समस्या' के कारण हो रहा है।

कंपनी ने एक ट्वीट कर बताया कि वह उस समस्या को ठीक करने की लगातार कोशिश कर रही है। कंपनी ने ये भी साफ किया ये समस्या किसी हैकिंग या सुरक्षा में सेंध के कारण नहीं हो रही है।


करीब दो हफ्ते पहले भी ट्विटर के इसी तरह डाउन होने की बात सामने आई थी। उस समय दुनिया भर के कई देशों में ट्विटर की सेवाएं ठप हो गई थीं। ये परेशानी वेबसाइट, एंड्रॉयड और iOS तीनों प्लेटफॉर्म पर रही।

इससे पहले इसी साल जुलाई में दुनिया भर के कई प्रमुख नेताओं, सेलिब्रिटी और प्रौद्योगिकी जगत के उद्योगपतियों के ट्विटर अकाउंट हैक होने की बात सामने आई थी।

हाल के वर्षों में सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा में सेंध लगाने के सर्वाधिक हाई प्रोफाइल मामलों में शामिल इस प्रकरण के तहत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा मार्क ब्लूमबर्ग और अमेजन के सीईओ जेफ बीजोस, माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स और टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क के ट्विटर अकाउंट से फर्जी ट्वीट किये गए थे। 

साथ ही, केनये वेस्ट और उनकी पत्नी किम कर्दाशियां वेस्ट जैसी सेलिब्रिटी के टि्वटर अकाउंट भी हैक किये गये थे। इन ट्वीट के जरिये एक अनाम ब्रिटक्वाइन पते पर प्रत्येक 1,000 डॉलर भेजने पर 2,000 डॉलर देने की पेशकश की गई थी। 

ट्विटर ने तब कहा था कि हैकर ने उसकी अंदरूनी प्रणाली तक पहुंचने के लिये कुछ ट्विटर कर्मचारियों की गोपनीय जानकारी सोशल इंजीनियरिंग और स्मार्टफोन के जरिये हासिल कर अकाउंट का प्रबंधन करने वाले कंपनी के डैशबोर्ड में सेंध लगाई थी। इस मामले में फ्लोरिडा के एक किशोर की गिरफ्तारी भी की गई थी।

Web Title: Twitter down for many users social site says trouble with internal systems no evidence of hack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे