Tuensang Sadar-I Result 2023: तुएनसांग सदर-एक सीट से भाजपा प्रत्याशी की जीत, एनसीपी के चांग को 5644 मतों से हराया

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 2, 2023 12:07 PM2023-03-02T12:07:53+5:302023-03-02T12:08:59+5:30

Tuensang Sadar-I Result 2023: नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार सुबह राज्य में 16 मतदान केंद्रों पर मतगणना शुरू हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Tuensang Sadar-I Result 2023 bjp P Bashangmongba Chang won 5644 vote Nationalist Congress Partyi Toyang Chang  | Tuensang Sadar-I Result 2023: तुएनसांग सदर-एक सीट से भाजपा प्रत्याशी की जीत, एनसीपी के चांग को 5644 मतों से हराया

तुएनसांग सदर-एक सीट से भाजपा उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकांपा के तोयांग चांग को 5,644 मतों से हराया। 

Highlights59 सीट पर चार महिलाओं व 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी मैदान में हैं।एनडीपीपी और भाजपा क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।2003 तक राज्य में शासन करने वाली कांग्रेस ने 23 उम्मीदवार उतारे हैं।

Tuensang Sadar-I Result 2023: नगालैंड विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। भाजपा ने खाता खोल लिया है। तुएनसांग सदर-एक सीट से भाजपा उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकांपा के तोयांग चांग को 5,644 मतों से हराया। 

सत्तारूढ़ एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन 34 आगे हैं। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई। आयोग ने कहा कि नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने 22, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 12 सीट पर बढ़त बना ली है।

नगालैंड की 60 विधानसभा सीट में से एनडीपीपी ने 40, जबकि भाजपा ने 20 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे। आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, उत्तर अंगामी-2 सीट पर मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो अपने प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार एस साचू से 3,709 वोट से आगे हैं।

जुन्हेबोटो जिले में आकुलुटो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी निर्विरोध विजय घोषित किए गए हैं। राज्य में 27 फरवरी को मतदान हुआ था।  उन्होंने बताया कि 16 मतगणना केंद्रों पर राज्य तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

Web Title: Tuensang Sadar-I Result 2023 bjp P Bashangmongba Chang won 5644 vote Nationalist Congress Partyi Toyang Chang 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे