‘अभिजान’ में सौमित्र चटर्जी के बहुमुखी व्यक्तित्व को उकेरने की कोशिश: परमब्रत चटर्जी

By भाषा | Published: March 28, 2021 04:49 PM2021-03-28T16:49:03+5:302021-03-28T16:49:03+5:30

Trying to carve out the multi-faceted personality of Saumitra Chatterjee in 'Abhijan': Parambrata Chatterjee | ‘अभिजान’ में सौमित्र चटर्जी के बहुमुखी व्यक्तित्व को उकेरने की कोशिश: परमब्रत चटर्जी

‘अभिजान’ में सौमित्र चटर्जी के बहुमुखी व्यक्तित्व को उकेरने की कोशिश: परमब्रत चटर्जी

कोलकाता, 28 मार्च भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता सौमित्र चटर्जी के जीवन पर ‘अभिजान’ बायोपिक बना रहे परमब्रत चटर्जी ने कहा कि इस फिल्म को बनाने में 'मास्टर' ने खुद ही उन्हें रास्ता दिखाया।

परमब्रत ने कहा कि दिग्गज कलाकार के जीवन पर फिल्म बनाने का सपना लंबे समय से वह अपने दिल में संजोये हुए थे।

‘अभिजान’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शुक्रवार को उन्होंने कहा, ‘‘ चीजें होती गईं और मैं सौमित्र चटर्जी को उनका किरदार अदा करने के लिए भी ले लाया और इस तरह ‘अभिजान’ की शुरुआत हुई। यह बड़े पर्दे पर अभिनेता के आखिरी कामों में से एक है।’’

परमब्रत ने कहा कि भारतीय सिनेमा का इतिहास सौमित्र चटर्जी के नाम का जिक्र किए बना अधूरा है। यह फिल्म बनाने के लिए न सिर्फ उन्होंने सहमति दी बल्कि वह इसमें अभिनय करने के लिए भी तैयार हुए। वह इसके लिए उनका कर्जदार हैं। फिल्म और फिल्म बिरादरी के लिए उनका इस दुनिया से जाना बड़ी क्षति है।

इस फिल्म में सौमित्र चटर्जी ने खुद अपने जीवन के आखिरी पड़ाव का किरदार पर्दे पर अदा किया, जबकि पर्दे पर जीशु सेनगुप्ता ने युवा सौमित्र का किरदार अदा किया है।

इस फिल्म में बंगाली फिल्म उद्योग के कई दिग्गज कलाकार काम कर रहे हैं। पओली दाम इस फिल्म में अभिनेता की समकालीन अभिनेत्री सुचित्रा सेन का किरदार अदा कर रही हैं।

ट्रेलर के वॉयस ओवर में सौमित्र चटोपाध्याय को संबोधित करते हुए परमब्रत कहते हैं, ‘‘ आप सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं है, बल्कि एक कवि, एक नाटक लेखक और राजनीतिक बोध रखने वाली हस्ती हैं। आप एक बहुमुखी व्यक्तित्व हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trying to carve out the multi-faceted personality of Saumitra Chatterjee in 'Abhijan': Parambrata Chatterjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे