भारत-अमेरिका साझेदारी पर ट्रंप-मोदी की वार्ता, मेलानिया करेंगी सरकारी स्कूल का दौरा, जानें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का आज का शेड्यूल

By स्वाति सिंह | Published: February 25, 2020 06:20 AM2020-02-25T06:20:53+5:302020-02-25T06:20:53+5:30

भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार ट्रंप और मोदी के बीच होने वाली वार्ता में दोनों नेताओं द्वारा विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किये जाने की उम्मीद है। पढ़ें 25 फरवरी पूरा शेड्यूल...

Trump-Modi talks on Indo-US partnership, Melania will visit government school, know today's schedule of US President Trump | भारत-अमेरिका साझेदारी पर ट्रंप-मोदी की वार्ता, मेलानिया करेंगी सरकारी स्कूल का दौरा, जानें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का आज का शेड्यूल

ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, पुत्री इवांका, दामाद जारेड कुश्नर और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आये हुए हैं।

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को व्यापक बातचीत होगी इस दौरान दोनों नेताओं का उद्देश्य भारत-अमेरिका वैश्विक साझेदारी को विस्तार देना होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को व्यापक बातचीत होगी और इस दौरान दोनों नेताओं का उद्देश्य भारत..अमेरिका वैश्विक साझेदारी को विस्तार देना होगा। दोनों नेताओं ने सोमवार को एकदूसरे की प्रशंसा की और दोनों लोकतांत्रिक देशों के लोगों के लिए एक बेहतर भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता जतायी। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकाप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किये जाएंगे। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, पुत्री इवांका, दामाद जारेड कुश्नर और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आये हुए हैं। ट्रंप करीब 36 घंटे की भारत यात्रा के लिए सोमवार दोपहर में अहमदाबाद पहुंचे। 

भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार ट्रंप और मोदी के बीच होने वाली वार्ता में दोनों नेताओं द्वारा विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किये जाने की उम्मीद है। इनमें व्यापार और निवेश, रक्षा एवं प्रतिरक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता, अफगानिस्तान में तालिबान के साथ प्रस्तावित शांति समझौता तथा हिंद प्रशांत क्षेत्र में स्थिति, शामिल होने की उम्मीद है। गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि ट्रंप की यात्रा के दौरान बौद्धिक सम्पदा अधिकार के क्षेत्रों में सहयोग, व्यापार सुगमता और गृह सुरक्षा से संबंधित पांच समझौतों को अंतिम रूप दिये जाने की उम्मीद है। पढ़ें 25 फरवरी पूरा शेड्यूल...

25 फरवरी, 2020 मंगलवार

10:00 बजे
राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन होगा।

10:30 बजे
राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण।

11:00 बजे
हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक।

12:40 बजे
हैदराबाद हाउस में दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच समझौतों का आदान-प्रदान।

19:30 बजे
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से करेंगे मुलाकात।

22:00 बजे
अमेरिका के लिए रवाना

Web Title: Trump-Modi talks on Indo-US partnership, Melania will visit government school, know today's schedule of US President Trump

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे