बरेली में बाईपास पर जांच कर रहे पुलिस टीम को ट्रक ने रौंदा, एक दरोगा की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Published: January 23, 2020 02:14 PM2020-01-23T14:14:02+5:302020-01-23T14:14:02+5:30

बिथरी चैनपुर थाने के एसएसआई रणधीर सिंह बड़ा बाईपास पर तहाताजपुर चौराहा पर चेकिंग कर रहे थे। उसी वक्त सूचना के आधार पर एक कार को रोका गया, तलाशी ली तो उसमें नशीला पदार्थ मिला, जिसके बाद कार सवार दोनों युवकों को थाने चलने को कहा गया।

Truck rammed police team investigating bypass in Bareilly, one constable killed, two seriously injured | बरेली में बाईपास पर जांच कर रहे पुलिस टीम को ट्रक ने रौंदा, एक दरोगा की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Highlightsबाईपास पर जांच कर रहे पुलिस दल को एक ट्रक ने रौंद दियाघटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बरेली शहर के समीप बड़ा बाईपास पर जांच कर रहे पुलिस दल को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे एक इंस्पेक्टर (एसएसआई) की मौत हो गयी जबकि दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय ने गुरूवार को बताया कि घटना बुधवार रात साढे नौ बजे की है।

बिथरी चैनपुर थाने के एसएसआई रणधीर सिंह बड़ा बाईपास पर तहाताजपुर चौराहा पर चेकिंग कर रहे थे। उसी वक्त सूचना के आधार पर एक कार को रोका गया, तलाशी ली तो उसमें नशीला पदार्थ मिला, जिसके बाद कार सवार दोनों युवकों को थाने चलने को कहा गया। पाण्डेय के अनुसार एसएसआइ रणधीर सिंह जीप के पिछले हिस्से पर खड़े होकर दो सिपाहियों से बात कर रहे थे।

सिंह ने सिपाहियों से कहा कि वे दोनों युवकों को जीप से थाने लेकर चलें। कार वह खुद लेकर थाने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इतने में शाहजहांपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन तीनों को रौंद दिया। अफरातफरी के बीच कार सवार दोनों युवक कार समेत वहां से भाग निकले। चंद मिनट में बिथरी चैनपुर थाने से पुलिस की गाड़ियां पहुंची, जिनमें रणधीर सिंह व दोनों सिपाहियों को निजी अस्पताल ले जाया गया। सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि दोनों सिपाहियों अंकुर व कावेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

देर रात ट्रक व चालक को पकड़ लिया गया है। जीप चालक गौरव ने बताया कि घटना के वक्त वह आगे वाली सीट पर बैठे थे। दौड़कर पीछे की ओर आए तो खून से लथपथ पुलिसकर्मियों को देखकर दंग रह गए। इतने में चालक ट्रक लेकर फरार हो चुका था।

एसएसपी ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत बिथरी चैनपुर पुलिस को दी गयी। थाने से फोर्स पहुंची। रणधीर सिंह व दोनों सिपाहियों को तुरंत गाड़ी में लेकर निजी अस्पताल पहुंचाया गया हालांकि रणधीर की जान नहीं बचाई जा सकी। 

Web Title: Truck rammed police team investigating bypass in Bareilly, one constable killed, two seriously injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे