चाय की दुकान पर पलटा ट्रक, दो लोगों कि मौत

By भाषा | Updated: September 23, 2021 23:15 IST2021-09-23T23:15:48+5:302021-09-23T23:15:48+5:30

Truck overturned at tea shop, two people died | चाय की दुकान पर पलटा ट्रक, दो लोगों कि मौत

चाय की दुकान पर पलटा ट्रक, दो लोगों कि मौत

प्रतापगढ़ (उप्र), 23 सितंबर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर थाना कंधई क्षेत्र के सरसीखाम गाँव में बृहस्पतिवार शाम एक ट्रक के चाय की दुकान पर पलट जाने से दो लोगों कि मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

थाना प्रभारी नीरज वालिया ने बताया कि मंगरौरा कंधई मार्ग पर सरसीखाम गाँव में सड़क धंस जाने के कारण एक ट्रक अनियंत्रित होकर वहां स्थित चाय की एक दुकान पर पलट गया जिससे वहां बैठे भवानी भीख सरोज (70) और मगन पाठक (60) की मौके पर ही मौत हो गयी तथा राम अवध वर्मा नामक व्यक्ति घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसआरएन अस्पताल, प्रयागराज रेफर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck overturned at tea shop, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे