टीआरएस मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा छीनना चाहती है: कांग्रेस

By भाषा | Published: April 26, 2019 12:59 AM2019-04-26T00:59:00+5:302019-04-26T00:59:00+5:30

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उनकी पार्टी ने राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन के पास इस संबंध में शिकायत की है।

TRS wants to strip the main opposition party: Congress | टीआरएस मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा छीनना चाहती है: कांग्रेस

कांग्रेस के 19 विधायकों में 11 ने कांग्रेस छोड़कर टीआरएस में शामिल होने की घोषणा की है।

तेलंगाना में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी उसके विधायकों को दल - बदल के लिए उकसा कर उससे (कांग्रेस से) मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा छीनना चाहती है।

कांग्रेस का आरोप है कि टीआरएस मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा एआईएमआईएम को देना चाहती है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उनकी पार्टी ने राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन के पास इस संबंध में शिकायत की है। गौरतलब है कि कांग्रेस के 19 विधायकों में 11 ने कांग्रेस छोड़कर टीआरएस में शामिल होने की घोषणा की है।

Web Title: TRS wants to strip the main opposition party: Congress



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Telangana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/telangana.