शराबी पिता से परेशान नाबालिग बेटियों ने की पिता की हत्या
By भाषा | Updated: June 30, 2021 20:35 IST2021-06-30T20:35:40+5:302021-06-30T20:35:40+5:30

शराबी पिता से परेशान नाबालिग बेटियों ने की पिता की हत्या
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़), 30 जून जिले में शराबी पिता से परेशान नाबालिग बेटियों ने कुल्हाड़ी मारकर पिता की हत्या कर दी है।
राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के बेलरगोंदी गांव में मंगलवार देर रात शराबी पिता से परेशान 16 और 12 वर्ष की बेटियों ने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बेलरगोंदी गांव निवासी सहदेव नेताम (45) शराब पीने का आदी था। वह रोज शराब पीकर नशे में पत्नी और बेटियों से मारपीट करता था।
उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात नेताम शराब पीकर घर पहुंच गया और पत्नी से मारपीट करने लगा। जब दोनों बेटियों ने मां के साथ मारपीट देखा तब वह बीच-बचाव करने लगीं। इससे नेताम गुस्से में आ गया और करीब रखी कुल्हाड़ी को उठाकर बेटियों को मारने के लिए दौड़ा। लेकिन दोनों बहनें नेताम से भिड़ गईं और पिता के हाथ से कुल्हाड़ी छीन कर उस पर हमला कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेटियों के हाथ में कुल्हाड़ी देखकर नेताम घर से बाहर भाग लेकिन दोनों बहनों ने कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा दोनों बहनों को हिरासत में ले लिया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।