त्रिपुरा हिंसा की जांच के लिए जा रही वाम-कांग्रेस सांसदों की तथ्यान्वेषी टीम पर 'हमला'; 3-4 वाहनों में तोड़फोड़, जयराम रमेश ने जारी किया वीडियो

By अनिल शर्मा | Published: March 11, 2023 08:39 AM2023-03-11T08:39:56+5:302023-03-11T08:46:56+5:30

सहायक महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) ज्योतिष्मान दास चौधरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि नेहलचंद्रनगर में हुए हमले में आठ सदस्यीय टीम में से कोई भी घायल नहीं हुआ है।

Tripura violence attacked on Fact-finding Left-Congress MPs team 3-4 vehicles vandalized Jairam Ramesh share video | त्रिपुरा हिंसा की जांच के लिए जा रही वाम-कांग्रेस सांसदों की तथ्यान्वेषी टीम पर 'हमला'; 3-4 वाहनों में तोड़फोड़, जयराम रमेश ने जारी किया वीडियो

त्रिपुरा हिंसा की जांच के लिए जा रही वाम-कांग्रेस सांसदों की तथ्यान्वेषी टीम पर 'हमला'; 3-4 वाहनों में तोड़फोड़, जयराम रमेश ने जारी किया वीडियो

Highlights कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने पुलिस पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप लगाया।कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट में लिखा कि यह पार्टी प्रायोजित हिंसा की जीत है।

अगरतलाः त्रिपुरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए शुक्रवार को अगरतला पहुंचे सांसदों और विधायकों सहित वाम दलों और कांग्रेस की एक संयुक्त तथ्यान्वेषी टीम पर हमले की सूचना है। पुलिस के मुताबिक, घटना सिपाहीजाला जिले में हुई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह पार्टी प्रायोजित हिंसा की जीत है।

मामले में पुलिस का कहना है कि टीम पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था, वहीं असम के कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक (जो टीम का हिस्सा थे) ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने दावा किया कि वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे और पथराव किया। समाचार एजेंसी को खालिक ने बताया कि ''हमारे तीन-चार वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने कुछ नहीं किया। हमने महसूस किया कि त्रिपुरा में कानून का कोई शासन नहीं है।''

सहायक महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) ज्योतिष्मान दास चौधरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि नेहलचंद्रनगर में हुए हमले में आठ सदस्यीय टीम में से कोई भी घायल नहीं हुआ है।

ज्योतिष्मान दास चौधरी ने कहा, “सांसदों, विधायकों और वाम दलों के स्थानीय नेताओं और कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज बिशालगढ़ के नेहलचंद्रनगर का एक अनिर्धारित दौरा किया। उनके दौरे के दौरान नारेबाजी की गई और कुछ बदमाशों ने उनके वाहनों पर हमला कर दिया। पुलिस एस्कॉर्ट टीम ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया...किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन हमले में दो-तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।"

एक अधिकारी के मुताबिक, इस घटना में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। अन्य बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, “कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल पर आज (शुक्रवार) त्रिपुरा के विशालगढ़ और मोहनपुर में भाजपा के गुंडों ने हमला किया। प्रतिनिधिमंडल के साथ जा रही पुलिस ने कुछ नहीं किया। और कल वहां बीजेपी की विजय रैली हो रही है। पार्टी प्रायोजित हिंसा की जीत।”

 कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने पुलिस पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को त्रिपुरा के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे कांग्रेस-वाम मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल पर हमले की कड़ी निंदा की।

त्रिपुरा के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे कांग्रेस-वाम मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं, पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, हम भाजपा के गुंडों से कभी नहीं डरेंगे और उनके अलोकतांत्रिक और कायरतापूर्ण व्यवहार के खिलाफ खड़े होंगे।

Web Title: Tripura violence attacked on Fact-finding Left-Congress MPs team 3-4 vehicles vandalized Jairam Ramesh share video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे