त्रिपुरा: कानून-व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए टीएमसी ने दाखिल की अवमानना याचिका, सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को करेगा सुनवाई

By विशाल कुमार | Published: November 22, 2021 12:27 PM2021-11-22T12:27:47+5:302021-11-22T12:31:09+5:30

राज्य पुलिस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और टीएमसी दोनों को सोमवार को अगरतला में उनकी रैलियों के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है। अगरतला नगर निगम (एएमसी) और 12 अन्य नगर निकायों के चुनाव 25 नवंबर को होने हैं।

tripura sc-to-hear-tmcs-contempt-plea-on-worsening-law-and-order | त्रिपुरा: कानून-व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए टीएमसी ने दाखिल की अवमानना याचिका, सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को करेगा सुनवाई

त्रिपुरा: कानून-व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए टीएमसी ने दाखिल की अवमानना याचिका, सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को करेगा सुनवाई

Highlightsसुप्रीम कोर्ट टीएमसी की एक अवमानना याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है।नगर निकाय चुनाव से पहले त्रिपुरा में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप।अगरतला नगर निगम और 12 अन्य नगर निकायों के चुनाव 25 नवंबर को होने हैं।

अगरतला: नगर निकाय चुनाव से पहले त्रिपुरा में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के संबंध में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की एक अवमानना याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करने को तैयार हो गया है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने त्रिपुरा पुलिस अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि किसी भी राजनीतिक दल को शांतिपूर्ण तरीके से राजनीतिक प्रचार के लिए कानून के अनुसार अपने अधिकारों का प्रयोग करने से नहीं रोका जाए।

राज्य पुलिस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और टीएमसी दोनों को सोमवार को अगरतला में उनकी रैलियों के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है। अगरतला नगर निगम (एएमसी) और 12 अन्य नगर निकायों के चुनाव 25 नवंबर को होने हैं।

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने त्रिपुरा में पार्टी नेताओं पर हमलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय भी मांगा है। पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्विटर पर साझा किया कि उनके 16 सहयोगी शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे।

उन्होंने लिखा कि टीएमसी पर क्रूर हमले हुए. यहां तक कि मीडिया के सदस्यों ने भी त्रिपुरा में घेराव किया। अभूतपूर्व हमले। झूठे आरोप में गिरफ्तारियां। तृणमूल के 16 सांसद दिल्ली पहुंच चुके हैं. महोदय, कृपया हमें आज सुबह का समय दें। धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहा है

इसके साथ ही त्रिपुरा पुलिस द्वारा तृणमूल युवा कांग्रेस प्रमुख सायोनी घोष की गिरफ्तारी के खिलाफ सांसदों ने दिल्ली में धरना देने की योजना बनाई है।

घोष को रविवार को एक जनसभा में कथित रूप से हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जहां मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब मौजूद थे।

टीएमसी ने आरोप लगाया है कि रविवार को अगरतला के भगवान ठाकुर चौमुनि इलाके में पार्टी की त्रिपुरा इकाई के नेता सुबल भौमिक के आवास पर हमले के बाद उसके कई समर्थक और पदाधिकारी घायल हो गए।

Web Title: tripura sc-to-hear-tmcs-contempt-plea-on-worsening-law-and-order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे