Coronavirus Update: गोवा के बाद यह राज्य भी हुआ कोरोना वायरस मुक्त, सभी मरीज हुए ठीक

By सुमित राय | Published: April 23, 2020 09:23 PM2020-04-23T21:23:30+5:302020-04-23T21:26:59+5:30

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से सरकारी दिशानिर्देशों और सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया।

Tripura has become Corona free, Second corona patient of Tripura has been found NEGATIVE after consecutive tests | Coronavirus Update: गोवा के बाद यह राज्य भी हुआ कोरोना वायरस मुक्त, सभी मरीज हुए ठीक

त्रिपुरा में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए दोनों लोग ठीक हो गए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsत्रिपुरा में पाया गया कोरोना वायरस का दूसरा मरीज लगातार टेस्ट के बाद नेगेटिव पाया गया है।गोवा के बाद त्रिपुरा भी कोरोना वायरस मुक्त हो गया है और राज्य में मौजूद दोनों मरीज ठीक हो गए हैं।

गोवा के बाद त्रिपुरा भी कोरोना वायरस मुक्त हो गया है और राज्य में मौजूद दोनों मरीज ठीक हो गए हैं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने बताया कि राज्य कोरोना मुक्त हो गया है, हालांकि इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट कर बताया कि त्रिपुरा में कोरोना वायरस का दूसरा मरीज लगातार टेस्ट के बाद नेगेटिव पाया गया है। हमारा राज्य कोरोना मुक्त हो गया है। हालांकि उन्होंने लोगों से सरकारी गाइडेंस और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की भी अपील की।

बता दें कि त्रिपुरा में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोग पाए गए थे, जिसमें से एक मरीज पहले ही ठीक हो चुका था। अब दूसरे मरीज के ठीक होने के बाद राज्य में अब कोरोना वायरस के एक भी एक्टिव केस मौजूद नहीं हैं।

इससे पहले गोवा कोरोना वायरस मुक्त बनने वाला पहला राज्य बना था, जहां इस महामारी से संक्रमित पाए गए सभी 7 मरीज ठीक हो गए थे, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोरोना वायरस से 21700 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 686 लोगों की जान जा चुकी है और 4324 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और इस हिसाब से देश में अभी कोरोना वायरस के 16689 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Tripura has become Corona free, Second corona patient of Tripura has been found NEGATIVE after consecutive tests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे