त्रिपुरा पूर्व सीट पर चुनाव टला, 23 अप्रैल को होगा मतदान

By भाषा | Published: April 17, 2019 06:18 AM2019-04-17T06:18:00+5:302019-04-17T06:18:00+5:30

निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा (पूर्व) लोकसभा क्षेत्र में खराब कानून व्यवस्था के कारण 18 अप्रैल को होने वाला मतदान मंगलवार को टालने की घोषणा की है और कहा कि यहां अब 23 अप्रैल को चुनाव कराये जायेंगे

Tripura East Lok Sabha constituency has been deferred from April 18 to April 23 due | त्रिपुरा पूर्व सीट पर चुनाव टला, 23 अप्रैल को होगा मतदान

त्रिपुरा पूर्व सीट पर चुनाव टला, 23 अप्रैल को होगा मतदान

निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा (पूर्व) लोकसभा क्षेत्र में खराब कानून व्यवस्था के कारण 18 अप्रैल को होने वाला मतदान मंगलवार को टालने की घोषणा की है और कहा कि यहां अब 23 अप्रैल को चुनाव कराये जायेंगे । आयोग ने बताया कि वहां कानून व्यवस्था निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है ।

त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और विशेष पुलिस प्रर्यवेक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने कहा, ‘‘वहां जिस प्रकार की कानून व्यवस्था है ....वह निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है ।’’ आयोग ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी को आशंका है कि ‘‘असामाजिक तत्व’’ क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया बाधित कर सकते हैं।



 

स्थिति और खुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर उन्होंने अतिरिक्त केंद्रीय पुलिस बल की मांग की है । आयोग ने बताया कि अब वहां चुनाव 23 अप्रैल को कराया जाएगा, तबतक क्षेत्र में कानून व्यवस्था में सुधार होगा और निष्पक्ष चुनाव कराने के अनुकूल हो जाएगा 

Web Title: Tripura East Lok Sabha constituency has been deferred from April 18 to April 23 due