Tripura Election Result 2023: बोले सीएम माणिक साहा- एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा
By मनाली रस्तोगी | Published: March 2, 2023 01:59 PM2023-03-02T13:59:01+5:302023-03-02T14:01:41+5:30
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गुरुवार को कहा कि हमने पहले भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी।

Tripura Election Result 2023: बोले सीएम माणिक साहा- एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा
अगरतला: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गुरुवार को कहा कि हमने पहले भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी और अब तक के नतीजे बता रहे हैं कि हम सरकार बना रहे हैं। मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं।
#WATCH | We had said earlier also that BJP will once again form the government with the majority and the results so far are showing that we are forming the government. I thank PM Modi, Amit Shah, JP Nadda, Rajnath Singh & all party workers for this victory: #Tripura CM Manik Saha pic.twitter.com/epJ0KMsJeg
— ANI (@ANI) March 2, 2023
एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम अधिक सीटों की उम्मीद कर रहे थे और चुनाव के बाद विश्लेषण करेंगे कि ऐसा क्यों नहीं हुआ। मैं (विजेता) प्रमाणपत्र लेने जा रहा हूं। शपथ ग्रहण समारोह की तारीख केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद तय की जाएगी।" इस बीच भाजपा की त्रिपुरा इकाई के प्रमुख सुब्रत चक्रवर्ती ने पीटीआई भाषा को बताया कि हमें 'ग्रेटर टिपरालैंड' के अलावा टिपरा मोथा की सभी मांगें मंजूर हैं।