त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं, परिवार के दो सदस्य संक्रमित

By भाषा | Published: August 4, 2020 01:54 PM2020-08-04T13:54:13+5:302020-08-04T13:56:12+5:30

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 की जांच में मेरे संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है।" लेकिन, सीएम के परिवार के दो लोग संक्रमित हुए हैं।

Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb not infected with Corona virus, two family members also infected | त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं, परिवार के दो सदस्य संक्रमित

विप्लब कुमार देव (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम बिप्लब कुमार देब ने कहा कि अगले सात दिन तक क्वारंटाइन रहूंगा और अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करूंगा।बिप्लब कुमार देब ने कहा कि मैं त्रिपुरा के लोगों का उनकी शुभकामनाओं और दुआओं के लिए शुक्रिया करता हूं।सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को रोगाणुमुक्त किया गया है।

अगरतला:  त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की मंगलवार को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है लेकिन उनके परिवार के दो सदस्य हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। देब ने अगले सात दिनों के लिए पृथक-वास में रहने का फैसला किया है।

उन्होंने सोमवार देर रात ट्वीट किया, ‘‘ मेरे परिवार के दो सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोई अन्य सदस्य संक्रमित नहीं है।’’ देब ने बताया कि दोनों संक्रमित सदस्य घर पर ही पृथक-वास में हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 की जांच में मेरे संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है।

अगले सात दिन तक में पृथक-वास में रहूंगा और अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करूंगा। मैं घर से ही काम करूंगा। मैं त्रिपुरा के लोगों का उनकी शुभकामनाओं और दुआओं के लिए शुक्रिया करता हूं। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और हम इसे एक साथ जीतेंगे।’’

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को रोगाणुमुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि देब के एक सुरक्षा कर्मी के कुछ दिन पहले संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 

Web Title: Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb not infected with Corona virus, two family members also infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे