Tripura bypolls: विपक्ष में टकराव!, भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा, दो सीट पर 5 सितंबर को उप चुनाव, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 16, 2023 12:54 PM2023-08-16T12:54:46+5:302023-08-16T12:57:02+5:30

Tripura bypolls: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के धनपुर और बोक्सानगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव के वास्ते अपने उम्मीदवारों के नाम बुधवार को घोषित कर दिए।

Tripura bypolls As Opposition CPIM, Congress and TIPRA Motha struggles to find common ground, BJP announces candidates | Tripura bypolls: विपक्ष में टकराव!, भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा, दो सीट पर 5 सितंबर को उप चुनाव, देखें लिस्ट

jp nadda

Highlightsतफ्फजल हुसैन को बोक्सानगर विधानसभा सीट से टिकट दिया है।बिंदु देबनाथ को धनपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।सत्तारूढ़ भाजपा ने धनपुर और बोक्सानगर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।

Tripura bypolls: त्रिपुरा में दो सीट पर 5 सितंबर को उप चुनाव होने वाला है। विपक्षी सीपीआई (एम), कांग्रेस और टीआईपीआरए मोथा के बीच सीटों को लेकर गतिरोध जारी है। सत्तारूढ़ भाजपा ने धनपुर और बोक्सानगर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।

भाजपा महासचिव और कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने तफ्फजल हुसैन को बोक्सानगर विधानसभा सीट से और बिंदु देबनाथ को धनपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। हुसैन बोक्सानगर के स्थानीय नेता हैं जबकि देबनाथ धनपुर में पार्टी के मंडल अध्यक्ष हैं।

भाजपा की त्रिपुरा इकाई के मीडिया प्रमुख सुनीत सरकार ने कहा, ‘‘पार्टी के वरिष्ठ नेता आज से बूथ स्तर पर प्रचार शुरू करने के लिए बोक्सानगर और धनपुर जा रहे हैं। हमारे उम्मीदवार बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।’’ माकपा विधायक समसुल हक के निधन के कारण बोक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

धनपुर से केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चा ने कौशिक चंदा और मिजान हुसैन को क्रमश: धनपुर और बोक्सानगर विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है जबकि अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उपचुनावों की मतगणना आठ सितंबर को होगी।

Web Title: Tripura bypolls As Opposition CPIM, Congress and TIPRA Motha struggles to find common ground, BJP announces candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे