त्रिपुरा के भाजपा विधायकों का दिल्ली में डेरा, CM बिप्लब कुमार देब को हटाने की मांग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 12, 2020 06:59 AM2020-10-12T06:59:29+5:302020-10-12T06:59:29+5:30

भाजपा सूत्रों ने कहा कि महासचिव (संगठन) बी. एल. संतोष ने बर्मन से मुलाकात की और उन्हें अवगत कराया कि शीर्ष पर बदलाव की संभावना नहीं है और जब तक कि प्रधानमंत्री द्वारा पहल नहीं की जाती, पार्टी ऐसे निर्णय नहीं लेगी.

Tripura BJP MLAs camp in Delhi, demand to remove CM Biplab Kumar Deb | त्रिपुरा के भाजपा विधायकों का दिल्ली में डेरा, CM बिप्लब कुमार देब को हटाने की मांग

त्रिपुरा के भाजपा विधायकों का दिल्ली में डेरा, CM बिप्लब कुमार देब को हटाने की मांग

Highlightsभाजपा विधायक CM बिप्लब कुमार देब को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में डेरा डाले हुए हैं. विधायकों ने मुख्यमंत्री को तानाशाह, अनुभवहीन और अलोकप्रिय बताया है.

अगरतला: त्रिपुरा के कम से कम सात भाजपा विधायक पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने और मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में डेरा डाले हुए हैं. विधायकों ने मुख्यमंत्री को तानाशाह, अनुभवहीन और अलोकप्रिय बताया है.

सुदीप रॉय बर्मन के नेतृत्व में विधायकों का दावा है कि उनके पास दो और विधायकों का समर्थन है. 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 36 विधायक हैं. इंडिजिनस पीपल फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के आठ विधायक भी देब सरकार का समर्थन कर रहे हैं.

बर्मन के अलावा, दिल्ली में मौजूद विधायकों में सुशांत चौधरी, आशीष साहा, आशीष दास, दीवा चंद्र रांखल, बर्ब मोहन त्रिपुरा, परिमल देब बर्मन और राम प्रसाद पाल शामिल हैं. चौधरी ने दावा किया कि बीरेंद्र किशोर देब बर्मन और बिप्लब घोष भी हमारे साथ हैं.

उन्होंने कहा कि वे दोनों दिल्ली नहीं आए क्योंकि वे कोविड-19 से संक्रमित हैं. देब के करीबी नेताओं के साथ-साथ त्रिपुरा के भाजपा नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है. मुख्यमंत्री के करीबी सूत्र ने कहा कि आरएसएस नेता राम प्रसाद पाल के विधायकों के साथ जाने की संभावना नहीं है.

भाजपा सूत्रों ने कहा कि महासचिव (संगठन) बी. एल. संतोष ने बर्मन से मुलाकात की और उन्हें अवगत कराया कि शीर्ष पर बदलाव की संभावना नहीं है और जब तक कि प्रधानमंत्री द्वारा पहल नहीं की जाती, पार्टी ऐसे निर्णय नहीं लेगी.

Web Title: Tripura BJP MLAs camp in Delhi, demand to remove CM Biplab Kumar Deb

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे