तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं को अधिकार और सरंक्षण देने वाला बिल गुरुवार को लोकसभा में पारित हो गया। इस विधेयक के मुताबिक यह तीन तलाक या मौखिक तलाक को आपराधिक घोषित करता है और इसमें तलाक की इस प्रथा का इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ अधिकतम तीन साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान है। यह मुस्लिम महिलाओं को भरण-पोषण व बच्चे की निगरानी का अधिकार देता है।
इस बिल के पारित होते ही ट्विटर पर यूजर्स के कई तरह के रिएशक्न देखने को मिले। एक यूजर ने 'वासेपुर' के हीरो नवाजउद्दीन की फोटो एटिड कर पीएम मोदी का फोटो लगाकर लिखा- सलमा का, शकीला का, फातिमा का... सबका बदला लेगा तेरा ये मोदी...