तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई-ईडी के 'दुरुपयोग' पर घेरा कांग्रेस और भाजपा को, बोले- "जब दूसरे दल परेशान होते हैं तो कांग्रेस मजे लेती है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 2, 2023 06:56 PM2023-05-02T18:56:18+5:302023-05-02T19:01:52+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के "दुरुपयोग" पर बेहद कड़ा रूख अपनाते हुए "दोहरा मापदंड" अपनाने के लिए विपक्षी दल कांग्रेस की खिंचाई की।

Trinamool leader Abhishek Banerjee surrounded Congress and BJP on 'misuse' of CBI-ED, said- "Congress enjoys when other parties are troubled" | तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई-ईडी के 'दुरुपयोग' पर घेरा कांग्रेस और भाजपा को, बोले- "जब दूसरे दल परेशान होते हैं तो कांग्रेस मजे लेती है"

तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई-ईडी के 'दुरुपयोग' पर घेरा कांग्रेस और भाजपा को, बोले- "जब दूसरे दल परेशान होते हैं तो कांग्रेस मजे लेती है"

Highlightsअभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा की जा रही केंद्रीय एजेंसियों के "दुरुपयोग" की कड़ी निंदा की सीबीआई और ईडी अन्य विपक्षी दलों को 'परेशान' करते हैं तो कांग्रेस उसका 'स्वागत' करती हैतृणमूल कांग्रेस-भाजपा से समान दूरी बनाते हुए 2024 के चुनाव में भगवा खेमे का मुकाबला करेगी

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के "दुरुपयोग" पर बेहद कड़ा रूख अपनाते हुए "दोहरा मापदंड" अपनाने के लिए विपक्षी दल कांग्रेस की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि जब सीबीआई और ईडी तृणमूल सहित अन्य विपक्षी दलों को 'परेशान' करती है तो कांग्रेस उसका 'स्वागत' करती है, लेकिन जब उसके नेताओं को तलब किया जाता है तो वह विरोध-प्रदर्शन करने लगती है।

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने पिछले महीने स्पष्ट कर दिया था कि वह कांग्रेस और भाजपा दोनों से समान दूरी बनाए रखेगी और 2024 के लोकसभा चुनावों में भगवा खेमे का मुकाबला करने के लिए क्षेत्रीय ताकतों के एक समूह की दिशा में काम करने की कोशिश करेगी।

उन्होंने कहा, "जब सीबीआई और ईडी बंगाल में तृणमूल नेताओं पर छापे मारते हैं, तो कांग्रेस केंद्रीय एजेंसियों की सराहना करती है, लेकिन जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली में बुलाया जाता है, तो वे जांच एजेंसियों के खिलाफ हो जाते हैं और विरोध करना शुरू कर देते हैं।"

तृणमूल राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पिछले महीने शुरू किए गए पार्टी के 60 दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत उत्तर दिनाजपुर जिले में सोमवार को कहा, ''कांग्रेस भाजपा के खिलाफ लड़ने की बात करती है, लेकिन बंगाल में वह हमारा विरोध करने में भाजपा और वामदलों से मिलीभगत करती है।''

इसके साथ ही अभिषेक बनर्जी ने यह भी कहा कि केवल तृणमूल ही ऐसा पार्टी है, जो भगवा पार्टी का सामना कर सकती है। उन्होंने कहा, "सिर्फ तृणमूल नेता ममता बनर्जी ही भाजपा से मुकाबला कर सकती हैं, कांग्रेस में वो ताकत नहीं है। पिछले साल हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद भी भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एलपीजी और खाना पकाने के तेल की कीमतों को कमी नहीं किया।"

अभिषेक बनर्जी ने कहा, “हालांकि, जब भाजपा 2021 के विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में हारी तो उसने एलपीजी और खाना पकाने के तेल की कीमतों को मजबूरी में कम कर दिया। यही अंतर है तृणमूल और कांग्रेस में।"

Web Title: Trinamool leader Abhishek Banerjee surrounded Congress and BJP on 'misuse' of CBI-ED, said- "Congress enjoys when other parties are troubled"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे