तृणमूल ने पंचायत चुनाव के दौरान आतंक का माहौल बनाया : येचुरी

By भाषा | Published: May 14, 2018 08:31 PM2018-05-14T20:31:05+5:302018-05-14T20:31:05+5:30

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की यह टिप्पणी खारिज कर दी कि वाम के शासन के दौरान भी हिंसा की घटना हुई थी।

Trinamool creates atmosphere of terror during Panchayat elections: Yechury | तृणमूल ने पंचायत चुनाव के दौरान आतंक का माहौल बनाया : येचुरी

तृणमूल ने पंचायत चुनाव के दौरान आतंक का माहौल बनाया : येचुरी

नयी दिल्ली, 14 मई: माकपा नेता सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आज पंचायत चुनाव के दौरान आतंक का माहौल पैदा कर दिया। 

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की यह टिप्पणी खारिज कर दी कि वाम के शासन के दौरान भी हिंसा की घटना हुई थी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो ममता बनर्जी राज्य में कभी सत्ता में नहीं आती । 

वह तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन की टिप्पणी के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में पंचायत चुनाव में हिंसा का इतिहास रहा है और वाम शासन की तुलना में कम हिंसा हुई है। 

माकपा के महासचिव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इससे खुद पता चलता है कि वे रक्षात्मक हैं, कसूरवार हैं। जो हो रहा है मीडिया उसे दिखा रहा है। अगर यह वाम मोर्चा के शासन के दौरान होता तो तृणमूल कांग्रेस सरकार कभी बंगाल में नहीं आती और ममता बंगाल की मुख्यमंत्री नहीं बनतीं।’’ 

हिंसा की आलोचना करते हुए येचुरी ने कहा कि यह सरासर लोकतंत्र पर हमला है और पार्टी लोगों की भागीदारी के जरिए इसका मुकाबला करेगी और इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । 

येचुरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले उन्होंने लोगों को नामांकन दाखिल नहीं करने दिया। फिर, नामांकन के बाद तृणमूल कांग्रेस ने नामांकन वापसी के लिए उम्मीदवारों को धमकाया। जिन लोगों ने अपना नाम वापस नहीं लिया उनपर हमला हुआ। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर कुठाराघात है। हम राष्ट्रपति शासन का समर्थन नहीं करते। माकपा लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी। लोकतांत्रिक प्रतिरोध शुरू हो चुका है और यही हमारा जवाब होगा।’’ 

Web Title: Trinamool creates atmosphere of terror during Panchayat elections: Yechury

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे