तृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया पलटवार, कहा- लोकतांत्रिक अधिकारों पर भाषण न दें

By भाषा | Published: January 2, 2019 03:09 AM2019-01-02T03:09:08+5:302019-01-02T03:09:08+5:30

तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने तीन प्रमुख हिंदी भाषी राज्यों में भाजपा की हार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले कुछ चुनावों में ‘‘लोकतंत्र’’ का स्वाद चख लिया है।

Trinamool Congress to PM Modi Do not give a speech on democratic rights | तृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया पलटवार, कहा- लोकतांत्रिक अधिकारों पर भाषण न दें

तृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया पलटवार, कहा- लोकतांत्रिक अधिकारों पर भाषण न दें

तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को पलटवार करते हुए कि भाजपा को ‘‘लोकतांत्रिक अधिकारों’’ पर भाषण देना बंद करना चाहिए क्योंकि उसने खुद देश में लोकतंत्र और संस्थानों को बर्बाद कर दिया है।

तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने तीन प्रमुख हिंदी भाषी राज्यों में भाजपा की हार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले कुछ चुनावों में ‘‘लोकतंत्र’’ का स्वाद चख लिया है।

चटर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमें भाषण नहीं देना चाहिए। भाजपा ने खुद इस देश में लोकतंत्र और संस्थानों को बर्बाद किया है। भाजपा खुद लोकतंत्र या संविधान का कोई सम्मान नहीं करती।’’ 

चटर्जी ने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट की पृष्ठभूमि में की है। उन्होंने मोदी की टिप्पणी के हवाले से कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में क्या हुआ। एक राजनीतिक दल (भाजपा) को मूलभूत लोकतांत्रिक अधिकार देने से इनकार किया गया। पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक में हमारे कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की गई। हिंसा की राजनीति का खात्मा करना होगा। सभी दलों को शांतिपूर्ण राजनीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतानी होगी।’’ 
 

Web Title: Trinamool Congress to PM Modi Do not give a speech on democratic rights

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे