तृणमूल कांग्रेस ने बाबुल सुप्रियो के फैसले से पलटने को 'नाटक' करार दिया, भाजपा ने चुप्पी साधी

By भाषा | Updated: August 3, 2021 01:42 IST2021-08-03T01:42:36+5:302021-08-03T01:42:36+5:30

Trinamool Congress termed reversal of Babul Supriyo's decision as 'drama', BJP kept silent | तृणमूल कांग्रेस ने बाबुल सुप्रियो के फैसले से पलटने को 'नाटक' करार दिया, भाजपा ने चुप्पी साधी

तृणमूल कांग्रेस ने बाबुल सुप्रियो के फैसले से पलटने को 'नाटक' करार दिया, भाजपा ने चुप्पी साधी

कोलकाता, दो अगस्त पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो के सांसद पद छोड़ने के फैसले से पलटने को लेकर विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस ने उनका मजाक उड़ाया और आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ही ''सोची-समझी रणनीति के तहत सांसद पद छोड़ने के फैसले का नाटक किया।''

हालांकि, भाजपा की पश्चिम इकाई ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है।

इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की और उसके बाद कहा कि वह सांसद तो बने रहेंगे लेकिन सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे।

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद और गायन की दुनिया से राजनीति में आए सुप्रियो ने शनिवार को फेसबुक के जरिए घोषणा की थी कि वह बतौर सांसद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि केंद्र में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद से ही बाबुल सुप्रियो ''नाटक'' कर रहे थे।

घोष ने कहा, '' अगर वह इस्तीफा देने के इतने ही इच्छुक थे तो उन्हें अपना त्यागपत्र लोकसभा अध्यक्ष को भेजना चाहिए। इसके बजाय वे नाटक कर रहे हैं। हमें पता था कि देर-सवेर वह फैसले से पलट जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress termed reversal of Babul Supriyo's decision as 'drama', BJP kept silent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे