तृणमूल कांग्रेस विधायक ने बीएसएफ के खिलाफ टिप्पणी कर विवाद छेड़ा

By भाषा | Updated: November 16, 2021 17:32 IST2021-11-16T17:32:32+5:302021-11-16T17:32:32+5:30

Trinamool Congress MLA stirs controversy by remarks against BSF | तृणमूल कांग्रेस विधायक ने बीएसएफ के खिलाफ टिप्पणी कर विवाद छेड़ा

तृणमूल कांग्रेस विधायक ने बीएसएफ के खिलाफ टिप्पणी कर विवाद छेड़ा

कोलकाता,16 नवंबर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक उदयन गुहा ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर तलाशी करने की आड़ में महिलाओं को अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगाया और उनकी इस टिप्पणी से विवाद छिड़ गया है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में की गई गुहा की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे सुरक्षा बलों का अपमान बताया।

बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के केंद्र के कदम के विरोध में एक प्रस्ताव पर विधानसभा में चर्चा के दौरान गुहा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों पर अत्याचार करने की बीएसएफ को पूरी छूट मिलने की बात कही।

उन्होंने सदन में कहा, ‘‘हमने देखा है कि किस तरह के अत्याचार बीएसएफ लोगों पर करता है। एक बच्ची, जिसने देखा है कि उसकी मां को तलाशी की आड़ में अनुचित तरीके से छुआ जाता है, जब वह खेत से लौटेगी तब वह कभी देशभक्त नहीं रह सकती, फिर चाहे आप उनके सामने कितनी ही बार ‘भारत माता की जय’ के नारे क्यों नहीं लगा लें। ये घटनाएं असामाजिक तत्वों को जन्म देती है । ’’

इस पर भाजपा विधायकों ने उनकी टिप्पणी सदन की कार्यवाही के रिकार्ड से हटाने की मांग की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

गुहा ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि वह उन्होंने महज ‘सच बोला है।’’

उनके बयान की निंदा करते हुए भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस विधायक की टिप्पणी पूरी तरह से अस्वीकार्य और अवांछित है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की टिप्पणी न सिर्फ अस्वीकार्य है बल्कि हमारे सुरक्षा बलों का अपमान भी है। सुरक्षा बल हमारे राष्ट्र का गौरव हैं। ये टिप्पणियां तृणमूल कांग्रेस विधायक की मानसिकता को प्रदर्शित करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress MLA stirs controversy by remarks against BSF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे