तृणमूल कांग्रेस सरकार विकास के लिये केंद्रीय रकम का इस्तेमाल नहीं कर पायी: शेखावत

By भाषा | Updated: December 7, 2020 22:21 IST2020-12-07T22:21:25+5:302020-12-07T22:21:25+5:30

Trinamool Congress government could not use central money for development: Shekhawat | तृणमूल कांग्रेस सरकार विकास के लिये केंद्रीय रकम का इस्तेमाल नहीं कर पायी: शेखावत

तृणमूल कांग्रेस सरकार विकास के लिये केंद्रीय रकम का इस्तेमाल नहीं कर पायी: शेखावत

कोलकाता, सात दिसंबर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्य के विकास के लिए केंद्र द्वारा दी गयी रकम का इस्तेमाल नहीं कर पायी और उसने लोगों को उनके लाभों से वंचित किया।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार के कार्यकाल में देश में ग्रामीण परिवारों को नल से जलापूर्ति के लिये कनेक्शन कई गुणा बढ़ गया लेकिन पश्चिम बंगाल में ‘जल जीवन मिशन’ वाकई कभी ढंग से शुरू ही नहीं हो पाया जबकि केंद्र सरकार इस योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये दे चुकी है।

शेखावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 1.63 करोड़ ग्रामीण परिवार हैं, जिनमें से केवल 4.98 लाख के पास ही पेयजल कनेक्शन है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पश्चिम बंगाल सरकार को पहले चरण में 1000 करोड़ रुपये दिये और वादा किया कि हर चरण के पूरा होने पर अगली किस्त दी जाएगी। लेकिन दुर्भाग्य से सालभर में केवल 4860 कनेक्शन ही दिये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress government could not use central money for development: Shekhawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे